11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 बोतल कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

बनमनखी पुलिस

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी पुलिस ने बनमनखी बस स्टैंड समीप स्थित एक घर में छापेमारी कर 75 बोतल प्रबंधित कोडीन युक्त कफसिरप के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बनमनखी बस स्टैंड वार्ड नं 3 में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ कारोबारी निशांत कुमार 31 वर्ष को उसके घर से 100 एमएल की 75 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज को मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति कर कारोबारी निशांत कुमार के घर छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में पुअनि राधवेंद्र उपाध्याय, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि कमल कुमार, सिपाही रामदेव यादव, सिपाही रघुनाथ यादव एवं रानी कुमारी शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि पक्का घर में कमरा को गोदाम के रूप प्रयोग करता था. गोदाम में कुर्सी के नीचे प्लास्टिक के झोला में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ कारोबारी ने बताया कि मो. लक्की साकिन अंसारी टोला धरहरा थानाबनमनखी निवासी मुझे सप्लाई करता था .कोडीनयुक्त कफसिरप कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कारवाई की जा रही है. फोटो परिचय:-15 पूर्णिया 2- न्यायिक हिरासत कारोबारी को भेजते 3- प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें