आठ लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Smuggler arrested with eight liters of liquor
पूर्णिया. खजांची हाट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ततमा टोला से आठ लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में खजांची हाट थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार यह सूचना दी जा रही थी कि ततमा टोली के रहने वाले एक युवक के द्वारा प्रतिदिन बाइक से विदेशी शराब पश्चिम बंगाल से लाकर बेचने का काम किया जा रहा है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर युवक को शराब की डिलीवरी देते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.