विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनगर
श्रीनगर. थाना पुलिस ने एक लीटर विदेशी शराब एवं एक अल्टो कार जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि दस नम्बर सड़क पर गश्ती के दौरान वाहन को देख कर अल्टो लेकर चालक भागने लगा. ऑल्टो को घेरकर चालक को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर बबलू राय कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनेली पचायत के वार्ड संख्या पांच बनेली बाजार का निवासी है. बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सधुवेली पंचायत के सीज टोला गांव में मिठाई की दुकान भी करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कांड संख्या छह दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है