घर के गेट पर स्कूल के संयुक्त निदेशक से दो लाख रुपये की छिनतई
रामबाग में पीड़ित के घर के सामने हुई घटना
रामबाग में पीड़ित के घर के सामने हुई घटना पूर्णिया. एक निजी स्कूल के संयुक्त निदेशक से उनके ही घर के गेट पर बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये से भरा बैग छीन कर तेजी से फरार हो गया. घटना गुरुवार की शाम 4:05 बजे सदर थाना क्षेत्र के रामबाग में मोहल्ला में हुई. पीड़ित संयुक्त निदेशक डीएन चौधरी ने घटना के संबंध में सदर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उनके अपने परिवार के एक रोगी के इलाज के लिए बैंक से दो लाख रुपये की निकासी करने के बाद कार से घर लौट रहा था. इस दौरान कार का एक बाइक पर सवार दो बदमाश बैंक से पीछा कर रहा था, जिसका आभास उन्हें नहीं हुआ. जैसे ही वह अपनी कार घर के गेट के सामने खड़ी की और रुपये से भरा बैग लेकर अंदर जाने लगा तो देखा कि दो युवक उनके गेट के सामने पहले से मौजूद हैं. दोनों तेजी से उनकी ओर बढ़ा, पीछे बैठा युवक ने झपट मार के उनके उसके बैग छीन लिए. इसके बाद दोनों बदमाश मिलिया कान्वेंट की ओर से पूर्णिया सिटी रोड की ओर भाग निकले. उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला जा रहा है. गौरतलब है की घटनाओं से दो दिन पूर्व बदमाशों ने भट्ठा बाजार के खीरू चौक के पास एक खाद दुकानदार के बाइक की डिक्की तोड़कर 2.70 लाख रुपये उड़ा लिया था. फोटो. 4 पूर्णिया 18- घर के सामने खड़े पीड़ित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है