समाजसेवी बमबम वर्मा का निधन
पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
पूर्णिया. समाजसेवी प्रमोद वर्मा उर्फ बमबम वर्मा का बुधवार को पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 56 वर्षीय बमबम वर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह नवरतन हाता काली मंदिर कमिटी के संरक्षक भी थे.दिवंगत बमबम वर्मा अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र छोड़ गये.उनके निधन पर नवरतन हाता काली मंदिर कमिटी के द्वारा उन्हें कोटि कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है.कमेटी के मुन्ना मिश्रा, मनीष पांडेय, राजीव मिश्रा, मुन्ना सिंह, ब्रह्मदेव शुभंकर, छोटू, राहुल,कार्तिक एवं समस्त मेंबर उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए. गुरुवार को कटिहार जिले के मनिहारी घाट में उनका दाह संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है