करंट लगने से समाजसेवी का निधन

बैसा

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:56 PM

बैसा. प्रखंड के कटहलबाड़ी गांव निवासी समाज सेवी मो मुख्तार आलम का रविवार की सुबह बिजली तार के संपर्क में आने से करंट लगने से मृत्यु हो गई. जनाजे की नमाज रविवार को दोपहर अदा कर उन्हें खाके सुपुर्द किया गया. उनके जनाजे की नमाज में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि मृतक समाजसेवी मो मुख्तार आलम जिला परिषद सदस्य असरारूल हक के छोटे भाई थे. वहीं उनकी आकस्मिक मृत्यु पर विधायक अख्तरूल ईमान, पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, पूर्व विधायक मो सबा जफर, प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, पूर्व प्रमुख मो परवेज आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. सिकन्दर आलम उर्फ दारा, उपाध्यक्ष मो जाहीद आलम, मुखिया मो सद्दाम, मो आरिफ आलम, मो अतीकुर्रहमान , पूर्व मुखिया जमीर अनवर, राजद प्रखंड अध्यक्ष जुबैर आलम, सासंद प्रतिनिधि मो मरगूब आलम, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगूब आलम, जिला परिषद सदस्य असरारूल हक, जिला परिषद सदस्य मो अफरोज आलम, मो इमरान आलम, एआइएमआइएम प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी, एआइएमआइएम जिला सचिव डॉ अबु सायम, पंचायत समिति सदस्य मो इस्लामुद्दीन, पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार दास आदि ने शोक व्यक्त किया. फोटो – 15 पूर्णिया 17- मृतक समाजसेवी मो मुख्तार आलम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version