प्रमंडलीय आयुक्त को सिविल सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया सिविल सोसाइटी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 5:35 PM

पूर्णिया. पूर्णिया सिविल सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे से मिलकर पूर्णिया सदर अस्पताल का शीघ्र निर्माण एवं क्षेत्रीय टीकाकरण भंडार केंद्र का स्थानांतरण अररिया नहीं कर पूर्णिया में ही पुनःस्थापित कराने का आग्रह किया. आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्णिया सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों को अपने स्तर से समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. बता दें कि पूर्णिया के सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के कारण जगह के अभाव में सदर अस्पताल का कार्य बंद पड़ गया है. साथ ही वर्ष 2011-12 से क्षेत्रीय टीकाकरण भंडार केन्द्र जो सदर अस्पताल परिसर में संचालित होता आ रहा था, को स्थान के अभाव में अररिया स्थानान्तरित कर दिया गया है, जबकि प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण इसे पूर्णिया से ही संचालित होना चाहिए था. आवेदन सौंपने में पूर्णिया सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल में सोसाइटी के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, अभिमन्यु कुमार मन्नू, महासचिव दिलीप कुमार चौधरी, संगठन सचिव मुकेश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव चंद्रशेखर दास शामिल थे. फोटो. 5 पूर्णिया 3- मौके पर सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version