यूजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड में त्रुटियों का समाधान आज

पूर्णिया विवि की ओर से 27 नवंबर से शुरू हो रही यूजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 6:25 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से 27 नवंबर से शुरू हो रही यूजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दी गयी है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर 25 नवंबर को परीक्षा के काउंटर टू पर परीक्षार्थी जमा करेंगे. संशोधन कराने के बाद ही परीक्षा में सम्मिलित होने से छात्र-छात्रा परेशानी से मुक्त रहेंगे. जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर से दो पालियों में ली जायेगी. यह परीक्षा 10 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा को लेकर कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस बार अन्य सभी सत्रों की अपेक्षा सबसे अधिक 36 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. चार नये मान्यता प्राप्त कॉलेजों के नवनामांकित छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version