17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों बाद नाले की सफाई, महापौर विभा कुमारी की पहल से मिली बड़ी राहत!

Drain Cleaning Initiative: पूर्णिया नगर निगम ने महापौर विभा कुमारी के निर्देश पर वार्ड-31 के नाले में जमी गाद की सफाई कर जलजमाव से लोगों को राहत दी. जल्द ही सुपर सकर मशीन की खरीदारी की जाएगी.

Drain Cleaning Initiative: विभा कुमारी ने वार्ड नंबर- 31 में वर्षों से नाले में जमे गाद की करायी सफाई पूर्णिया नगर निगम द्वारा जल्द ही की जायेगी सुपर सकर मशीन की खरीदारी पूर्णिया. नगर निगम पूर्णिया अपने उत्तरदायित्व के निर्वहन को लेकर सतत प्रयासरत है. जनसमस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. उक्त बातें महापौर विभा कुमारी ने वार्ड नंबर- 31 रामबाग दुर्गा मंदिर के निकट बने नाला में वर्षों से जमे गाद निकासी कार्य पूरा होने के बाद कही.कहा कि निर्माण काल के बाद से ही उक्त नाले से गाद की सफाई नहीं की गयी थी जिससे आये दिन जलजमाव की समस्या से वार्ड वासी जूझ रहे थे.

Drain Cleaning Initiative: महापौर के निर्देश में सफाई

महापौर विभा कुमारी एवं नगर आयुक्त बिनोद सिंह के दिशा-निर्देश पर नगर निगम द्वारा उक्त नालों की सफाई का कार्य शुरू किया गया परंतु जब गाद की सफाई का कार्य पूर्णिया नगर निगम के संसाधनों से संभव नहीं हो पाया तो महापौर विभा कुमारी ने कटिहार की महापौर उषा अग्रवाल से बात करके वहां से सुपर सकर मशीन मंगवाकर गाद की सफाई कराई. महापौर विभा कुमारी जी के निर्देश पर महापौर प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव नगर निगम कर्मियों के साथ मिलकर मंगलवार को दिनभर नालों की सफाई में जुटे रहे. नगर आयुक्त बिनोद सिंह ने भी स्थल पर पहुंचकर कार्यरत कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिया.

Also read : 246 बोतल विदेशी शराब लदा एक पिकअप वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

Drain Cleaning Initiative: नगर को जल्द ही मिलेगी सुपर सकर मशीन

महापौर ने कहा कि जल्द ही पूर्णिया नगर निगम द्वारा भी सुपर सकर मशीन की खरीदारी की जाएगी. इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव के साथ पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीत चौधरी, लालमोहन चौधरी, मुरारी झा, मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, धीरेंद्र सिंह, विनय श्रीवास्तव, राजेश चौधरी आदि ने दिनभर मौके पर खड़ा रहकर नालों की साफ-सफाई करवाई. रामबाग निवासी मृगेंद्र देव, विनेश यादव, अंबुज यादव, एसके सरोज, प्रो धनंजय यादव आदि ने महापौर विभा कुमारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है.

Purnia News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें