Loading election data...

Bihar News: पूर्णिया में सबसे दुलारे बेटे ने ही मां को दी दर्दनाक मौत, संपत्ति के लिए पीट-पीट कर मार डाला

Bihar News: पूर्णिया में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. उसे बेहद दर्दनाक मौत दी. संपत्ति के विवाद में मां को पीट-पीट कर मार डाला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 30, 2024 12:36 PM

Bihar News: बिहार में फिर एकबार कलयुगी बेटे की करतूत सामने आयी है. जिस मां ने अपने बेटे को नौ महीने कोख में रखा और जन्म के बाद उसे पाल-पोसकर बड़ा किया. उसके एक जख्म मात्र से जिस मां को असहनीय पीड़ा हो जाती थी. जिस बेटे को उसने कभी अपने हिस्से की रोटी परोसी होगी उसी बेटे अपनी मां की हत्या कर दी. उसे पीट-पीट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घटना पूर्णिया जिले की है जहां एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.

अपनी मां को पीट-पीट कर मार डाला

पूर्णिया जिले के गुलाबबाग अंतर्गत हांसदा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति के विवाद में यह घटना घटी है. युवक के सिर संपत्ति के विवाद में इस कदर खून सवार हुआ कि उसे थोड़ा भी इस बात का ख्याल नहीं रहा कि वो जिसपर प्रहार कर रहा है वो कोई और नहीं बल्कि उसकी मां है. जिसने उसे जन्म दिया और हर आंधी-तूफान से बचाकर उसे पाल पोसकर बड़ा किया. इतना ही नहीं, वही बेटा सभी बच्चों में अपनी मां को दुलारा भी था. लेकिन सनकी बेटे ने अपनी मां को बांस से पीट-पीट कर मार डाला. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: Photos: सुपौल में कोसी से तबाही की 20 तस्वीरें देखिए, सुबह होते ही मचा कोहराम, घर छोड़कर भागे लोग

संपत्ति विवाद में कर दी हत्या

संपत्ति विवाद में अपने ही बेटे ने मां को बांस से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना रविवार को सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित हांसदा रोड के मुंशीबाड़ी में हुई. मृतक महिला की पहचान दिवंगत भोक्ता उड़ाऊ की पत्नी भादो देवी (66 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.

सबसे दुलारा था बेटा, उसी ने दे दी दर्दनाक मौत

आरोपी पुत्र का नाम हरिश्चंद्र मिंज (30 वर्ष) बताया गया है. घटना के संबंध में मृतका के बड़े पुत्र जितेंद्र मिंज ने बताया कि घर पर उसकी मां और हरिश्चंद्र के अलावा कोई नहीं था. हरिश्चंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा था. संपत्ति को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई. बात बढ़ने पर उसने मां को आंगन में रखे बांस से पीट-पीटकर मार डाला. जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां का शव फर्श पर पड़ा है. तब उसका आरोपी भाई घर पर ही मौजूद था. उसने बताया कि वह दो भाई में बड़ा है और मझले भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. उसने बताया कि उसकी मां का आरोपी भाई हरिश्चंद्र मिंज अत्यंत दुलारा बेटा था, बावजूद इसके उसने उसकी हत्या कर दी.

(पूर्णिया से प्रशांत चौधरी की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version