गुम हुए 51 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामी को एसपी ने सौंपा

ऑपरेशन मुस्कान

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:41 PM
an image

पूर्णिया. पुलिस मुख्यालय बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्णिया पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूर्णिया जिला में गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया.इस अभियान के तहत पूर्णिया जिला के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये सनहा के आलोक में कुल 51 मोबाईल बरामद किया गया. बरामद किये गये मोबाईल बुधवार को पुलिस एसपी द्वारा कार्यालय कक्ष में मोबाईल के वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया.सुपुर्द किये गये मोबाईल का बाजार मूल्य लगभग 7,80,000 रूपया है.इस अवसर पर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस के द्वारा पुर्णिया जिला में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना देने हेतु एक गूगल लिंक क्रिएट किया गया है.उक्त लिंक पर पूर्णिया जिला में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है. मोबाईल बरामद होने के उपरांत उक्त मोबाईल के स्वामी को सुपुर्द कर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version