20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुम हुए 31 मोबाइल एसपी ने मूल धारकों को लौटाये

बरामद किये गये 31 मोबाइल के मूल स्वामी को पुलिस कार्यालय बुलाया गया और उन्हें उनके मोबाइल सौंपा गया

पूर्णिया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए 31 मोबाइल उनके मूल धारकों को एसपी द्वारा लौटाये गये. पुलिस मुख्यालय पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्णिया पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला में गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किये गये सनहा के आधार पर कुल 31 मोबाइल बरामद किया गया. बरामद किये गये 31 मोबाइल के मूल स्वामी को पुलिस कार्यालय बुलाया गया और उन्हें उनके मोबाइल सौंपा गया. सुपुर्द किये गये सभी मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग 4.50 लाख रुपये बताया गया. इस अवसर पर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि जिले में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में सूचना देने के लिए गुगल लिंक क्रियेट किया गया है. इस लिंक पर जिला में गुमशुदा के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है. लिंक का देखरेख तकनीकी शाखा द्वारा किया जाता है. तकनीकी शाखा द्वारा समय समय पर प्राप्त कम्पलेन का अवलोकन कर मोबाइल की बरामदगी की जाती है. लिंक पर सूचना देने के बाद धारकों को तीन दिन के अंदर संबंधित थाना में आकर अपने हस्ताक्षर करने पड़ेंगे. मूल स्वामी अपने मोबाइल प्राप्त करने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे. पुलिस कार्यालय में एसपी द्वारा प्राप्त मोबाइल के मूल स्वामी मधुबनी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि मोबाइल गुम होने के तीन वर्ष बाद उन्हें अपना मोबाइल फिर से प्राप्त हो गया है. उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 2021 को घर से बाजार जाने के दौरान उनका मोबाइल रास्ते में गिर पड़ा था. इस संबंध में थाना में सनहा दर्ज कराया गया था. गुम हुआ मोबाइल उन्होंने 17500 रुपये में खरीदी थी. उन्हें यह विश्वास नहीं था कि उन्हें गुम हुआ मोबाइल वापस मिलेगा. लेकिन ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत उनके मोबाइल तीन वर्ष बाद वापस मिल गये. उन्होंने बताया कि थाना से मिली जानकारी से पता चला कि उनके गुम हुए मोबाइल एक सब्जी विक्रेता को तीन हजार रुपये में बेच दिया गया था. अनुसंधान में पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें