हत्या व लूट की घटनाओं पर एसपी सख्त, थानेदारों को दी चेतावनी
थानेदारों को दी चेतावनी
धमदाहा. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा रिव्यू करने गुरुवार को धमदाहा अनुमंडल पहुंचे.धमदाहा एसडीपीओ कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमण्डल के सभी थानाध्यक्षों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की. बैठक के बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस को बताया कि धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के कई थानाक्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से बढ़ती आपराधिक गतिविधि एवं लूट व छिनतई की घटना को लेकर सभी थानाध्यक्षों के साथ रिव्यू किया गया. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करें. साथ ही वे आपराधिक घटनाक्रम को लेकर काफी सख्त दिखे .उन्होंने कहा कि भवानीपुर थानाक्षेत्र में लगातार हुई आपराधिक घटना लूट ,छिनतई एवं हत्या जैसे मामलों की समीक्षा की गयी है. साथ ही पिछले दिनों धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर में हुए हत्या मामले की समीक्षा की . सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए . उन्होंने कहा कि गश्ती टीम की गतिविधि को तेज करने का आदेश दिया गया है . इस मौके पर धमदाहा एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी, धमदाहा थानाध्यक्ष कुमार अभिनव व भवानीपुर थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद दिखे. फोटो. 6 पूर्णिया 27- मौके पर मौजूद एसपी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है