Loading election data...

पूर्णिया विवि में कल से स्नातक में विशेष नामांकन, मेधा सूची जारी

मेधा सूची जारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 5:51 PM

– पूर्णिया के दो और कटिहार के एक नवसंबंधन प्राप्त कॉलेज में होगा नामांकन पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-28 के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के सेमेस्टर वन में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में विशेष नामांकन के लिए पूर्णिया विवि ने मेधा सूची जारी कर दी है. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देशानुसार मेधा सूची के आधार पर तीन कॉलेजों स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी, पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पूर्णिया और अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार में 21 सितंबर से 24 सितंबर के बीच नामांकन लिया जायेगा. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 सितंबर के आदेशानुसार यूजी में नामांकन के लिए जिन विद्यार्थियों ने विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन कर नामांकन हेतु आवेदन किया है, उनकी मेधा सूची जारी कर पूर्णिया विवि की वेबसाइट के एडमिशन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है. स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी, पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पूर्णिया और अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि विषयों में आवंटित सीट और मेधा सूची के अनुसार नामांकन लेना सुनिश्चित किया जाये. प्रतिदिन जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाता है, उसी दिन शाम 5 बजे तक महाविद्यालय द्वारा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करना है. छात्र-छात्राओं के जरूरी दस्तावेजों का सूक्ष्म सत्यापन करने के बाद ही पोर्टल पर अपडेट कर नामांकन रसीद निर्गत करना है. एससीएसटी कोटि और महिला कोटि से नामांकन के समय किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेना है. भुगतान केवल आरटीजीएस एवं बैंक चालान के माध्यम से लेने का निर्देश दिया गया है. फोटो. 19 पूर्णिया 5 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version