ओल्ड कोर्स के पार्ट वन व पार्ट टू की विशेष परीक्षा जल्द, आज से भरें परीक्षा फॉर्म

पूर्णिया विवि की ओर से ओल्ड कोर्स के पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा जल्द आयोजित की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:13 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से ओल्ड कोर्स के पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा जल्द आयोजित की जायेगी. इसके लिए विवि ने फॉर्म भरने की तारीख घोषित कर दी है. इस संबंध में पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो ए के पांडेय ने बताया कि स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड (विशेष) परीक्षा 2025 के लिए चार फरवरी से 10 फरवरी तक ऑनलाइन प्रपत्र भरा जायेगा. विवि की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू होने के बाद से सेमेस्टर परीक्षाएं हो रही है. अब स्नातक का पाठ्यक्रम 8 सेमेस्टर का हो गया है. जबकि ओल्ड कोर्स तीन वर्ष का था और हरेक वर्ष एक परीक्षा होती थी. चूंकि अब भी बड़ी संख्या में ओल्ड कोर्स के छात्र बैकलाग में बचे हैं. इसलिए पूर्णिया विवि को ओल्ड कोर्स की विशेष परीक्षा करानी पड़ रही है. पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा होने जाने के बाद ही ओल्ड कोर्स के तृतीय खंड की परीक्षा ली जायेगी. पूर्णिया विवि का प्रयास है कि वर्ष 2025 में ही ओल्ड कोर्स के मामले का निष्पादन कर दिया जाये.

दो केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा आज से होगी शुरू

पूर्णिया विवि की ओर से पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, विवि के पीजी विभागों के अतिरिक्त पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के करीब 2600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर परीक्षा के लिए पूर्णिया कॉलेज और महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

आज से दें यूजी थर्ड सेमेस्टर का प्रैक्टिकल

पूर्णिया विवि की ओर से सीमांचल के 34 डिग्री कॉलेजों के यूजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए 4 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इसकी सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन कार्य पर फोकस कर दिया गया है. प्रायोगिक परीक्षा का अंक मिलते ही परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा. फिलहाल, प्रायोगिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सहूलियत के अनुसार चारों जिले में परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version