प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक आज

प्रमुख कामेश्वर टुडू के विरुद्ध विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया था

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:20 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी प्रखंड प्रमुख के विरूद्ध प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 28 के समिति सदस्य सुनीता हांसदा की अगुवाई में 12 समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार को ज्ञापन सौंपकर बिहार पंचायत राज अधिनियम की धारा – 44 में अंकित प्रावधानों के तहत 11 जून को विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया था. प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि समिति सदस्य सुनीता हांसदा के नेतृत्व में 12 समिति सदस्यों द्वारा 11 जून को प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू के विरूद्ध विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया था. दिए गए ज्ञापन के आलोक में 21 जून को प्रखंड कार्यालय में दिन के 11 बजे से विशेष बैठक होना तय हुआ है. 11 जून को विशेष बैठक की सूचना प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को दे दी गयी है. बैठक में जो भी निर्णय होगा, उसके अनुसार नियामानुसार कार्य किया जायेगा.

असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों आरोप

असंतुष्ट पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर पंचायत समिति सदस्यों के साथ भेदभाव करने, योजनाओं में धांधली करने,समिति सदस्यों के साथ अकुशल व्यवहार, आपसी ताल मेल ठीक नहीं होना, कार्यकारणी की बैठक नहीं करवाने तथा योजनाओं के अनियमितता का आरोप लगाया था. जिसमें प्रखंड प्रमुख ने सभी गिले शिकवे आपस बैठकर सुलझा लेने की भी बातें कही थी. फिलहाल दोनों तरफ से पंचायत समिति सदस्यों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए पंचायत समिति सदस्यों को रिझाने में लगे हैं.

फोटो परिचय:- 20 पूर्णिया 37- प्रखंड विकास पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version