युवा उत्सव पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित, सम्मानित किये गये प्रतिभागी

सम्मानित किये गये प्रतिभागी

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:12 PM

पूर्णिया. आकाशवाणी रोड स्थित सहयोग परिसर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सहयोग डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने नमन किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहयोग के निदेशक डॉक्टर अजित कर रहे थे. इस मौके पर डॉक्टर अजित ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है और उनके संदेश को युवाओं तक पहुंचाकर सत्कर्म के लिए प्रेरित किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और मानवता के प्रतीक थे. उनका जीवन और उनके विचार पूरी दुनिया में प्रेरणा का स्रोत बन गए. उन्होंने भारतीय दर्शन, वेदांत और योग को पश्चिमी देशों में प्रस्तुत किया और भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया. उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने अमेरिका के शिकागो शहर में हुई विश्व धर्म सभा को संबोधित किया और अपने ओजस्वी भाषण से हर किसी को प्रभावित किया. स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने भीतर विश्वास रखने की प्रेरणा दी. इस मौके पर सहायक राजा कुमार सिंह, पार्वती कुमारी, अंकित कुमार, सक्षम कुमार, गौरव, अंश, रामविलास कुमार, सतीश, संजीवनी प्रीतम आस्था रंजीत कुमार रमन रूपेश कुमार डॉक्टर संजय कुमार, राजकुमार, डॉ केके चौधरी, डॉ राजेश गोस्वामी, मनी गिरी गोस्वामी आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. फोटो–12 पूर्णिया 23-युवा उत्सव पर मौजूद अध्यक्ष डॉ. अजीत एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version