तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में मारी टक्कर
बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल
भवानीपुर. टीकापट्टी-पूर्णिया स्टेट हाइवे पर सोमवार को धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी के नजदीक सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में सभी घायलों को भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घायलों में मीरगंज नगर पंचायत के खेदलीचक निवासी सुमन पासवान, उसकी पत्नी अंजू देवी व पुत्री आदिति कुमारी और धमदाहा के दमगाड़ा गांव की पारसमणि देवी शामिल हैं. घायलों ने बताया कि वे सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर भवानीपुर प्रखंड के जाबे गांव से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सिंघाड़ापट्टी चौक के नजदीक पीछे से एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में धक्का मार दिया. ऑटो की टक्कर से बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर गये और सभी गंभीर रूप से घायल हो गये.
मचान से गिरकर बुजुर्ग की हुई मौत
केनगर. कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र के पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे 65 स्थित कृपा बाबा स्थान से करीब आधा किलो मीटर दक्षिण मछवारा बहियार में पोखर पर मछली की रखवाली कर रहे एक 68 वर्षीय बुर्जुग महादलित की मचान से गिर जाने से मौत हो गयी. घटना बीते रविवार देर रात्रि की बतायी गयी. मृतक बुर्जुग विशुनदेव ऋषि पिता स्व जनक लाल ऋषि निवासी पंचायत परोरा वार्ड संख्या 11 बड़ी मुसहरी मांगन टोला निवासी था. बताया गया कि बीते रविवार की शाम अपने घर से विशुनदेव ऋषि मछवारा बहियार पोखर पर मछली की रखवाली करने चले गये. सोमवार सुबह बहियार पहुंचे स्थानीय किसानों ने बुजुर्ग को जमीन पर मृत पड़ा देख मृतक के घरवालों को सूचित किया. इधर सूचना पर केनगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और आवश्यक जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आरंभिक जांच एवं अनुमान के आधार पर मचान से गिरने की वजह से रखवाली कर रहे बुजुर्ग की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे . उन्होंने बताया कि फिलहाल मौत को लेकर मृतक के परिजनों की ओर से कोई आपत्ति नहीं की गयी है. घटना के बाद मृतक की पत्नी दुलो देवी, पुत्र बिनोद ऋषि, दो पुत्री तथा पुत्रवधू एवं अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है