पूर्णिया. बदमाशों ने मक्का व्यापारी के बाइक की डिक्की तोड़कर नौ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना गुरुवार की शाम 6:00 बजे लाइन बाजार चौक के पास स्थित एक खान-पान के होटल के बाहर हुई. पीड़ित व्यापारी सरसी थाना क्षेत्र के बेला चंपावती निवासी गांधी कुमार भगत ने घटना की तत्काल सूचना सहायक खजांची थाना पहुंच कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल केहाट थाना क्षेत्र में है, वहां आवेदन दें. इसके बाद व्यापारी ने केहाट थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व उन्होंने के नगर के परोरा स्थिति इथेनाल फैक्ट्री में मक्का बेचा था. फैक्ट्री द्वारा उनके गुलाबबाग के एक्सिस बैंक के खाते में मक्का के रुपये ऑनलाइन भुगतान किया गया. आज वह बाइक से एक्सिस बैंक जाकर अपने खाते से नौ लाख रुपये निकासी की. रुपये को झोला में डालकर बाइक की डिग्गी में रखा और बेला चंपावती के लिए निकल पड़े. लाइन बाजार चौक से आगे एक खानपान के होटल के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर अंदर पेशाब करने चला गया. जब वहां से वापस लौटा तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटा हुआ है और रुपये से भरा झोला गायब था. लोगों से पूछताछ के दौरान पास के ठेला वाले ने बताया कि दो युवक, जो गमछे से चेहरे को ढक रखा था, वहां पहुंचे और डिक्की से झोला निकाल कर चले गये. उन्होंने बताया कि वह करीब पांच साल से मक्का खरीद बिक्री का कारोबार गांव के किसानों के साथ कर रहा है. नौ लाख रुपये उसने किसानों के खरीदे गये मक्के का भुगतान करने के लिए बैंक से निकासी की थी, जो बदमाशों के हाथ लग गये. अब वह किस प्रकार किसानों के बकाये रुपये का भुगतान करेगा. फोटो. 13 पूर्णिया 23-पीड़ित मक्का व्यापारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है