किलकारी बिहार बाल भवन में स्पिक मैके ने सजायी संगीत की महफिल

लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर आयोजित किए गये विशेष कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:52 PM

लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर आयोजित किए गये विशेष कार्यक्रम

कलाकार पंडित बृजेश्वर मुखर्जी ने बच्चों को दिए गायन कला के कई टिप्स

पूर्णिया. देश की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर की पुण्यतिथि के अवसर पर में स्पीक मैके, ग्रीन पूर्णिया व डॉक्टर ए .के. गुप्ता के सौजन्य से किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में हिंदुस्तानी वोकल संगीत का आयोजन किया गया. कोलकाता राष्ट्रीय कलाकार पंडित बृजेश्वर मुखर्जी ने गायन की प्रस्तुति दी. उनके साथ संगत में पटना से आए हुए तबला वादक डॉ श्याम मोहन एवं हारमोनियम में कोलकाता से आए अरित्र चक्रवर्ती ने अपनी कला से बच्चों एवं दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों ने अपने मन में जागृत हुए संगीत से संबंधित प्रश्न पंडित बृजेश्वर मुखर्जी से पूछे और उत्तर से लाभान्वित भी हुए. किलकारी बिहार बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए उत्साह जनक एवं प्रतिभा को बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे की सृजनात्मक सोच की वृद्धि होती है और बच्चे विकास के पथ पर अग्रसर होते हैं. डॉ ए.के. गुप्ता द्वारा किलकारी के उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने बेहतर कार्य करने के लिए सभी प्रशिक्षकों एवं कर्मियों को प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में स्पीक मैके के सदस्य स्वरूप कुमार दास , गौतम भौमिक एवं कला प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version