संघ की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले पूर्णिया. पूर्णिया जिला खेल संघ की एक बैठक डीएसए मैदान स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति गत वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. बैठक में आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूर्व की भांति वैसे तमाम खिलाड़ी जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर पूर्णिया का नाम रोशन किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सभी खेल संघ से खिलाड़ियों की सूची मांगी गयी है. वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस अपने निर्धारित समय पर झंडा संघ के सचिव द्वारा फहराया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की कमेटी का विस्तार किया जाएगा. संघ में पुराने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा. डीएसए मैदान के जीर्णोद्धार के लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनसे अनुरोध किया जाएगा. जिला खेल संघ की अगली बैठक 11 अगस्त को होगी. इसमें सभी खेल संघ के लोग आमंत्रित किये गए हैं. उसी दिन जिले का खेल कैलेंडर तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. बैठक में अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, सदस्य आलोक लोहिया, सरजील असरार आदि मौजूद थे. फोटो: 4 पूर्णिया 4- बैठक में उपस्थित जिला खेल संघ के पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है