डीएम कुंदन कुमार ने खेल पदाधिकारी को दिया निर्देश
पूर्णिया. खेल के माहौल को विकसित करने तथा स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के मकसद से जिले के सभी नगर एवं ग्राम पंचायतों में खेल क्लब का गठन किया जायेगा. इसके लिए डीएम कुंदन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि खेल क्लबों की भूमिका जिले में स्थापित खेलों तथा वर्तमान में उभरते हुए खेलो एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे हुए खेल प्रतिभा को उभरना एवं निखारना है. गठन के पश्चात खेल क्लब शारीरिक गतिविधियों तथा प्रतिभाओं के विकास के लिए सामुदायिक केंद्र के रूप में कार्य करेंगे. बिहार सरकार द्वारा सभी खेल क्लबों को खेल केंद्रित माहौल विकसित करने के लिए आवश्यक सहायता की जायेगी. जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में एक-एक खेल क्लब पंजीकृत होगा. खेल क्लब के गठन में पात्रता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किया गया है. सभी खेल क्लब को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा के पश्चात सभी मानक पूरा करने वाले क्लबों का पंजीकरण किया जाएगा.जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का होगा गठन
सभी खेल क्लबों का अनुश्रवण करने के लिए जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा.नगर पंचायत क्लबों का देखरेख कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला खेल पदाधिकारी करेंगे. जबकि ग्राम पंचायत खेल क्लबों का अनुश्रवण जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सदस्य होंगे तथा जिला खेल पदाधिकारी सदस्य सचिव के दायित्व का निर्वहन करेंगे. डीएम ने बताया कि जो भी क्लब एक वर्ष तक निष्क्रिय रहेंगे या दायित्व के निर्वहन में विफल रहेंगे उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी.17 खेल विधाओं का चयन
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु बिहार खेल छात्रवृति योजना 2024 के अंतर्गत 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है. चयनित खेल विधाओं में एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग शामिल है.डीएम बोले
सरकार तथा जिला प्रशासन खेलों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को खेलो को आगे बढ़ाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा. जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को खेल क्लबों का गठन अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी फोटो- 18 पूर्णिया 6- डीएमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है