15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहवारा व रामनगर में फसल पर ड्रोन से छिड़काव

केनगर

केनगर. किसानों के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा. पहली बार नगर पंचायत चम्पानगर के क्षेत्र में एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट रवीश पवार और अवनीश यादव की मदद से कोहवारा गांव एवं रामनगर गांव के कई एकड मक्का लगी फसल में एनपीके और मैग्नीशियम का छिड़काव किया गया. इस मौके पर विशेषज्ञ मिथिलेश कुमार एवं एमडीआर तपन कुमार झा ने बताया कि ड्रोन तकनीक किसानों के लिए एक वरदान की तरह है. जलवायु अनुकूल कृषि क्षेत्र में ट्रायल के रूप में अभी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया की एग्रीकल्चर ड्रोन की मदद से खेतों में दवा और खाद का छिड़काव करने से समय और लागत दोनों की बचत होती है. लागत में 25 फीसदी तक कमी आ सकती है. यह छोटे और सीमांत किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. इस मौके पर किसान सुदिष्ट कुमार सिंह, शंकर सिंह, कोहवारा पैक्स अध्यक्ष बीरबल कुमार मंडल, चंदन कुमार मंडल, मुन्ना विश्वास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें