कालाजार रोकथाम के लिए 48 गांवों में छिड़काव शुरू
कुल 13 टीम कार्य कर रहे हैं. हर दल में कुल 6 सदस्य काम कर रहे हैं
प्रतिनिधि, बड़हरा कोठी. प्रखंड क्षेत्र में कालाजार के रोकथाम के लिए एसपी छिड़काव का कार्य प्रखंड स्तर पर कुल 48 गांव में किया जा रहा है. इसके लिये कुल 13 टीम कार्य कर रहे हैं. हर दल में कुल 6 सदस्य काम कर रहे हैं. इसकी निगरांनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है. हर गांव में इस छिड़काव से जहां कालाजार के बीमारी से रोकथाम किया जा सकता है. प्रभारी ने बताया कि सिंथेटिक पैराथाइड छिड़काव से जहां बीमारी के कीड़ा को मार दिया जाएगा जिससे कालाजार नामकं बीमारी से लोगो को राहत होगा. वहीं स्वच्छता पर ध्यान देने की भी अपील की और सबो को अच्छे तरीके से दवाई का छिड़काव करना है. कार्य का खुद निगरांनी में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार द्वारा टीम लीटर को सख्त निर्देश दिया कि छिड़काव के लिए एक भी घर छुट ना पाये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक तोफिर कमर, सावन कुमार, पवन कुमार निराला, राजेश कुमार सहित सभी छिड़काव टीम उपस्थित थे. फोटो. 26 पूर्णिया 22- मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है