भाजपा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं : ललन

पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को विशेष बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:09 PM
an image

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को विशेष बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य पार्टी के सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाना था. इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान केवल संख्या बढ़ाने का अभियान नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि देश की सेवा करना और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना है. श्री मंडल ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के सिद्धांत पर चलती है और हमें इस विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे न केवल शहरी क्षेत्रों में, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी भाजपा की सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रयास करें. बैठक में अन्य मोर्चों के नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सरिता रॉय ने कहा कि महिलाओं को पार्टी से जोड़ना आज के समय की आवश्यकता है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि युवा भाजपा की रीढ़ की हड्डी हैं और हमें अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करना चाहिए. बैठक में सह क्षेत्रीय प्रभारीनरेश साह , जिला प्रभारी नवीन झा, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा राम राज यादव, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विद्यायक कृष्ण कुमार ऋषि ,जिला उपाध्यक्ष क्रांति देवी, राजेश रंजन,पिंटू सिंह, राम नारायण मेहता जिला महामंत्री संजीव सिंह, अरुण रॉय सिंह पुलक, जिला मंत्री संजय पोद्दार,अनुपम झा,अभ्यम लाल, रवि गुप्ता, सरिता रॉय, सुरेंद्र भगत, बुलबुल पासवान, अजहर आलम, सुमित सिंह, रितेश सिंह, शुभम एवं सभी मोर्चा के अध्यक्ष आदि मौजूद थे. फोटो. 10 पूर्णिया 13- बैठक में उपस्थित पार्टी के नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version