समस्त व्रत में श्रीहरि प्रबोधिनी एकादशी है प्रधान : आचार्य रमेश

एकादशी व्रत कथा व तुलसी विवाह का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 5:27 PM

– बारसोई विष्णु मंदिर में एकादशी व्रत कथा व तुलसी विवाह का हुआ आयोजन फोटो 1 कैप्शन- बारसोई के अति प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में कथा सुनती श्रद्धालु महिलाएं प्रतिनिधि, बारसोई जिस प्रकार देवताओं में भगवान विष्णु, प्रकाश तत्त्वों में सूर्य, नदियों में गंगा की प्रधानता है. उसी प्रकार समस्त व्रत में श्रीहरि प्रबोधिनी एकादशी प्रधान है. उक्त बातें बारसोई के अतिप्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में गुरुवार को हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत कथा कहते हुए मंदिर के पुजारी आचार्य रमेश पांडे ने कही. उन्होंने कहा कि इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है. सभी दुखों का नाश होता है. रोग शोक से मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं मनुष्य के सात जन्मों का पाप धूल जाता है. कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि चार महीने की गहरी निद्रा के बाद भगवान विष्णु हरि प्रबोधिनी एकादशी के दिन ही जागते हैं और इसके साथ ही सारे मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है. एकादशी व्रत कथा के बाद संध्या बेला तुलसी विवाह कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. आचार्य ने श्रद्धालुओं को हरि प्रबोधिनी एकादशी की रात रात्रि जागरण करने की सलाह दी. उत्सव में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा कथा सुनी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विष्णु मंदिर न्यास समिति के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version