पूर्णिया. एसएसबी द्वारा सेमिनार एवं रैली का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बल कर्मियों एवं आम जनता को सांप्रदायिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करना है.राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं गौरवशाली इतिहास के स्मरणोत्सव स्वरूप आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसबी के उपमहानिरीक्षक राजेश टिक्कू के मार्गदर्शन एवं अगुआई में मुख्यालय के बल कर्मियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र की एकता और अखंडता के समक्ष उपस्थित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सभी बल कर्मियों से सामाजिक एवं आपसी सौहार्द्र बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का निष्पादन धैर्य एवं ईमानदारी से करने पर बल दिया. उपमहानिरीक्षक ने सीमा पर बढती सामरिक सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर बल के ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मंत्र को आत्मसात करने की अपील की. इस सांप्रदायिक सद्भाव अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 19 से 25 नवम्बर के मध्य बल कर्मियों के स्वैच्छिक योगदान से निधि संग्रह किया जायेगा जिसका उपयोग सांप्रदायिक, जातीय अथवा आतंकवादी हिंसा में अनाथ एवं निराश्रित हुए बच्चो की शिक्षा और पुनर्वास के लिए किया जायेगा. इस कार्यक्रम में एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी रवि खन्ना, उप कमांडेंट अमित कुमार सिंह एवं घनश्याम पटेल, सहायक कमांडेंट शुभोजित विश्वाश, सहायक कमांडेंट शंभू नाथ बर्मन एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. फोटो. 21 पूर्णिया 16- रैली में शामिल एसएसबी के अधिकारी एवं कर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है