46.07 करोड़ की लागत से मोगलिया पुरन्दाहा में बनेगा एसटी हाईस्कूल का भवन : लेशी सिंह

राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:48 PM

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला पूर्णिया. जिले के धमदाहा प्रखंड की मोगलिया पुरन्दाहा पूरब पंचायत में 46.07 करोड़ की लागत से राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के भवन का निर्माण होगा. इसमें 720 छात्रों के लिए आवासीय सुविधा होगी. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री का यह फैसला अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) छात्रों के सुंदर भविष्य बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ करवाया जायेगा. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा प्रखंड में आदिवसी समुदाय के बच्चों के भविष्य बनाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत थी. विगत एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आहूत कैबिनेट की बैठक में जमीन उपलब्धता हो जाने से आज भवन निर्माण कार्य की भी स्वीकृति दे दी गयी. उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखा. कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध के बाद यह मेहनत आज सफल हो सका. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करती हूं. सिंह ने कहा कि आज कैबिनेट में इस निर्णय होने वक्त मेरे लिए भावुक पल था और आदिवासी छात्रों की भलाई के लिए वर्षों से जारी मेरा ये प्रयास सफल रहा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मेरा जीवन हमेशा समर्पित है. फोटो- 19 पूर्णिया 15- लेशी सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version