पूर्णिया. बिहार विधान सभा में सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया रंगभूमि मैदान में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तथा खेल अकेडमी खोलने की मांग शून्यकाल में उठाया. तारांकित प्रश्न के माध्यम से विधायक ने सदन में गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्य में हो रही देरी की जांच का मुद्दा उठाया तथा जिले में लंबित बीस हजार से ज्यादा जमीन म्यूटेशन के आवेदन को शीघ्र निष्पादित करने की मांग राजस्व मंत्री से किया. विधायक ने पूर्णिया शहर में चालीस करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक बस टर्मिनल का शीघ्र निर्माण तथा ईस्ट ब्लॉक गौरा पंचायत स्थित जयचंद चौहान के घर से सपनी लोहा पुल तक एवं बीरपुर पंचायत स्थित सिमलगाछी काली स्थान से भोलाबाड़ी ग्राम तक कच्ची सड़क के पक्कीकरण की याचिका निवेदन सदन में दिया. विधायक ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मिलकर पूर्णिया शहर में पीडब्लूडी की तीन अति महत्वपूर्ण सड़क गुलाबबाग एनएच-31 के पथांस किमी 4.025 से 4.675 पर अवस्थित रेल के ओवरब्रिज के दोनों तरफ चार लेन सर्विस पथ, गुलाबबाग से बीरपुर एमडीआर पथ तथा जनता चौक बीबीगंज से पिंक सिटी भाया सरना चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण सहित जीर्णोद्धार करने का आग्रह पत्र दिया. विधायक ने कहा सदन में रखे गए जनहित के विषयों पर सरकार के विभिन्न विभागों ने सकारात्मक पहल की है. फोटो. 28 पूर्णिया 7-विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है