अमौर. बायसी-बैसा स्टेट हाईवे 99 पर पलसा चौक से पलसा गांव होते हुए रंगरैया लाल टोली पंचायत, हरिपुर पंचायत एवं अन्य गांव जाने वाली सड़क पर दो फीट से ऊपर पानी बह रहा है जिससे आवागमन बाधित हो गया है. कनकई, महानंदा एवं परमान नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई दर्जन गांव में बाढ़ का पानी घुस रहा है. ग्रामीणों विस्टू हरि,योगेन्द्र हरि, अन्दे लाल, मुन्ने, लालू हरि, मोती हरि, विदेश, सुलेमान, शाहिन, जलील, महफुज, शब्बीर,शाबीर,आजाद, ऐनुल,अनिसुररहमान ,पूर्व वार्ड सदस्य नकीर आलम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पलसा गांव की दो हजार की आबादी के घरों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. फोटो. 9 पूर्णिया 15- सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी 16- गांव में घुसा बाढ़ का पानी ———- प्राथमिक विद्यालय हकैली हुआ जलमग्न अमौर. प्रखंड के आमगाछी पंचायत के हकैली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय हकैली विद्यालय के प्रांगण में बरसात व बाढ़ का पानी फैल गया है. विद्यालय परिसर जलमग्न हो जाने के कारण पठन पाठन पिछले कई दिनों से प्रभावित है. विद्यालय के चारो तरफ में एक से दो फीट पानी जमा हो गया है. विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश होने से सभी नदिया में जलस्तर बढ़ रहा है. परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पानी निचले हिस्से में फैल रहा है. इससे प्राथमिक विद्यालय हकैली चारो तरफ पानी से घिर गया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विद्यालय परिसर जलमग्न हो जाने के कारण हम लोग अपने बच्चों को पढ़ाई करने हेतु विद्यालय नहीं भेज पा रहे हैं. फोटो. 9 पूर्णिया 17- विद्यालय के प्रांगण में बरसात व बाढ़ का पानी ——– चंपा बरेली से परतिया जाने वाली सड़क आधा किमी कीचड़मय अमौर .प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड एवं दो पंचायत को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क में आधा किलोमीटर तक पूरा कीचड़ हो जाने के कारण लोगो को आवागमन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है .इसके कारण लोगो को तीन से पांच किलोमीटर अतिरिक्त सफर कर घूम कर आना पड़ता है.जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह सड़क डगरूआ व अमौर प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क है.इससे आमगच्छी पंचायत के परतिया, रैली बलुवाटोली, गरहरा सहित अमौर रौटा व अन्य जगह जाने का एक सीधा और नजदीक रस्ता है . कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण बकेनिया बरेली पंचायत के बकेनिया कब्रिस्तान के पास सड़क में काफी कीचड़ हो गयी है जिससे वाहन व अन्य सामान लेकर जाने की बात तो दूर पैदल भी जाना मुश्किल हो गया है. बकेनिया बरेली कब्रिस्तान के पास आधा किलोमीटर छोड़ कर बाकी सड़क काफी अच्छा है एवं इस बार ही पिचिंग किया गया है. लेकिन 500 मीटर में बेडमिशाली सहित अन्य कोई चीज नहीं दी गयी है जिस कारण से पूरा कीचड़ है. वही आरडब्ल्यूडी विभाग के जेई हरी शंकर ने बताया कि कार्य करने के समय कब्रिस्तान के पास कुछ लोगो के द्वारा कार्य करने नहीं दिया गया. जिस कारण से कार्य नही हो सका.जल्द ही जांच कर कार्य किया जायेगा. फोटो. 9 पूर्णिया 18- सड़क पर कीचड़ होने से आवागमन में कठिनाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है