पूर्णिया में 19 से 21 जुलाई तक राज्य जूनियर सीनियर एथलेटिक्स

इंदिरा गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित ट्रैक पर होगी पहली प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 6:01 PM

– बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के आग्रह पर पूर्णिया विवि ने आवंटित किया सिंथेटिक एथलीट ट्रैक – इंदिरा गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित ट्रैक पर होगी पहली प्रतियोगिता पूर्णिया. पूर्णिया में 19 से 21 जुलाई तक राज्य जूनियर सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी. इसमें राज्यभर के करीब दो हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. इस सिलसिले में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के आग्रह पर पूर्णिया विवि ने सिंथेटिक एथलीट ट्रैक आवंटित कर दिया है. इंदिरा गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रैक पर यह पहली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होगी. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण की ओर से कुलपति प्रो.राजनाथ यादव से 90 वीं बिहार राज्य जूनियर -सीनियर एथलीट प्रतियोगिता 2024 के आयोजन हेतु इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक को 18 जुलाई से 22 जुलाई तक रक्षित करने का आग्रह किया गया. यह एथलीट प्रतियोगिता 19.7.24 से 21.7.24 तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से लगभग 2000 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. इसकी विस्तृत जानकारी बिहार राज्य एथलेटिक संघ के सचिव मोहम्मद लियाकत अली खान ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में आकर दी. पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से प्रो पटवारी यादव ने नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक को आवंटित करने की प्रक्रिया की. फोटो. 12 पूर्णिया 10 परिचय- पूर्णिया विवि अंतर्गत इंदिरा गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित सिंथेटिक ट्रैक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version