पूर्णिया में अत्याधुनिक ग्राउंड जल्द, एक साथ होंगे कई खेल

एक साथ होंगे कई खेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:25 PM

– खेलों से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के विकास पर डीएम ने दिया जोर पूर्णिया. पूर्णिया जिले में खेलों से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में बैठक में यह बात सामने आयी कि जिले में आठ लेन सिंथेटिक ट्रैक, तीरंदाजी, स्क्वैश, लॉन टेनिस, ऑल वैदर स्विमिंग पुल, नेचुरल फुटबॉल मैदान, खेल गांव, सिंथेटिक एस्ट्रो हॉकी टर्फ तथा मल्टीपरपज हॉल जल्द बनेगा. इसके लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है. डीएम ने अपर समाहर्ता को सभी चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर संतुष्ट होने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने जोर दिया कि सरकार खेलो इंडिया तथा अन्य योजनाओं के द्वारा जिले में खेलो को बढ़ावा देने हेतु आशातीत सुधार कर रही है. इसी क्रम में जिले में विभिन्न प्रकार के खेलो के लिए संरचनाओं का निर्माण किया जाना है. इन संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि चयनित करने का कार्य अविलंब पूर्ण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने आवश्यक फीडबैक दिया. यह है योजना – 130 मीटर गुना 214 मीटर भूमि 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के साथ दर्शक दीर्घा, पब्लिक टॉयलेट, पार्किंग, एंसिलरी ब्लॉक – 97.01 मीटर गुना 136.4 मीटर सिंथेटिक एस्ट्रो हॉकी टर्फ – 117 मीटर गुना 160 मीटर नेचुरल फुटबॉल मैदान – 83.42 मीटर गुना 94.250 मीटर मल्टीपरपज हॉल पार्किंग प्लेस तथा पब्लिक टॉयलेट से युक्त – 120 मीटर गुना 60 मीटर भूमि पर सभी सुविधाओं से युक्त स्विमिंग पुल – 42 मीटर गुना 71.865 मीटर में लॉन टेनिस कोर्ट – स्क्वैश कोर्ट के लिए 54.310 मीटर गुना 44.0 मीटर भूमि फोटो. 16 पूर्णिया 16- बैठक के बाद स्थल निरीक्षण करते डीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version