पूर्णिया गुरुकुलम की संचालन समिति गठित

पूर्णिया गुरुकुलम के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 6:12 PM

पूर्णिया. पूर्णिया गुरुकुलम के संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया. इस समिति में नगर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद,समाजसेवी,व्यवसायी,चिकित्सक तथा मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्राथमिक स्तर पर इस संचालन समिति के संयोजक के रूप में सर्वसम्मति से डॉक्टर ज्ञान कुमारी राय, सहसंयोजक के रूप में रूबी कुमारी सिंह तथा विधि सलाहकार के रूप में अनंत भारती को चुना गया है. संचालन समिति के अन्य सदस्यों में श्याम तापड़िया, प्रदीप मित्रुका, डॉ. रामनरेश भक्त, डॉ. (प्रो.) शिवमुनि यादव, संजय कुमार सिंह, पल्लवी मिश्रा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. जय जय राम,राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, संतोष रंजन, सुशील भालोटिया, सुनील कुमार एवं श्रवण कुमार मुख्य रुप से शामिल किए गये हैं. याद रहे कि पूर्णिया में विगत दो वर्षों से युगानुकूल, समाज पोषित गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है. इस गुरुकुलम में छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ सनातन संस्कृति के मूल्यों पर आधारित पुरातन संस्कार भी दिए जाते हैं. यह सारा उपक्रम समाज के सहयोग से चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version