24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी, 10 घायल

10 घायल

पूर्णिया. मधुबनी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसके बाद इलाके में करीब घंटे भर तक तनाव की स्थिति बनी रही. पत्थरबाजी में दोनों पक्षों को मिलाकर 10 लोग घायल हो गये और एक कार, दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. घरों के खिड़की के शीशे भी फूटे हैं. पत्थरबाजी का कारण 8 कट्ठा जमीन का विवाद बताया गया है. सूचना मिलते ही मधुबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद मामला शांत हुआ. घायलों में एक पक्ष के सायरा खातून और साजदा खातून समेत दो अन्य शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में मो इंसार आलम, मो सरफराज आलम, मो तौसीफ, मो अजहरुद्दीन, मो सद्दाम आलम, मो मजरूद्दीन, मो तबरेज आलम, सगीर अहमद शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मधुबनी बड़ी मस्जिद के पास 8 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले 7 वर्षों में दो पक्षों में विवाद चल रहा है. इसमें 6 कट्ठा जमीन निजी है,जबकि दो कट्ठा जमीन कथित तौर पर इमामबाड़ा की है. इस जमीन को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में हल्की नोंकझोंक हुई है. मंगलवार को एक पक्ष जमीन पर घेरी गई बाउंड्री पर लगे दरवाजे का लॉक तोड़ने पहुंचे थे, इसी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चलने लगे. मामले में मधुबनी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष तैफुल अहमद ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई है. दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. फोटो. 22 पूर्णिया 18- घटना के बाद लोगों की भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें