उत्तर प्रदेश बस हादसे के दूसरे दिन भी मजदूर परिवारों में नहीं जले चूल्हे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 6:22 PM
an image

धमदाहा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसा में घायल चम्पावती पंचायत वार्ड संख्या 3 के दर्जनों मजदूरों के परिवार में दूसरे दिन भी चूल्हा नहीं जला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे के बाद बस में सवार मजदूरों से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिससे गांव में चीख पुकार मच गया है. कोई अपना पुत्र का हाल जानना चाह रहा है तो कोई अपने पिता का हाल जानना को बेताब है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है. चम्पावती के मुखिया संजय झा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमलोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तथा परिजनों का ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होने बताया कि कुछ युवा पहली बार घर से कमाने निकले थे जो रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गये. वही मालती देवी को रो रो कर कहती है कि हमें कुछ नहीं चाहिए बस सही सलामत चाहिए बेटा. मालती देवी का एक बेटा गुलशन कुमार उसी बस पर सवार था. उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. फोटो. 16 पूर्णिया 13- रोते बिलखते परिजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version