दुष्कर्म रोकने को बने कड़े कानून

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक राष्ट्रीय मजदूर संघ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:33 PM

पूर्णिया. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक राष्ट्रीय मजदूर संघ की बैठक जिलाध्यक्ष किशोर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पटना से आये सचिव गुंजन कुमार वर्मा ने कहा कि भूमिहीन गरीबों को जमीन की जगह आवास (मकान) मिले. इसमें सारी सुविधा युक्त हो. मकान में बिजली, शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि भूमिहीन मजदूरों को आवास, बिजली, पानी की सुविधा मिलना चाहिए. उन्होंने बेरोजगार गरीबों का शोषण हो रहा है. अफसरशाही चरण पर है. महिलाओं के ऊपर अत्याचार अपहरण, दुष्कर्म की घटना में लगातार वृद्धि हुई है. इस पर सरकार को अविलंब रोक लगाने के लिए कड़े कानून बनाना चाहिए. युवाओं को नौकरी एवं योजना के द्वारा गरीबों को सरकारी लाभ शत-प्रतिशत मिलना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से भूमिहीनों को जमीन देने का मांग की. इस मौके पर सुनीता सिंह, कौशल्या देवी, अर्जुन यादव, सतीश कुमार सिंह, मीनू देवी, लाखो कुमारी, कारी देवी, कुशन ऋषि, सूरज भान सिंह यादव, नीतीश कुमार, रूपा कुमारी, भूलन मेहता, जितनी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version