15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार माह में 751 अभियुक्त गिरफ्तार

चार माह में 751 अभियुक्त गिरफ्तार

6903 ग्राम स्मैक, 2374 लीटर देशी शराब, 13449 लीटर विदेशी शराब बरामद पूर्णिया. नशा के कारोबारियों के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बीते चार माह (सितंबर से दिसंबर) के दौरान 6903 ग्राम स्मैक, 2374 लीटर देशी शराब, 13449 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी है. इस मामले में कुल 751 कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाा रहा है. सितंबर में 86.713 ग्राम स्मैक, 472.800 लीटर देशी शराब, 761.205 लीटर विदेशी शराब बरामद कर 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अक्टूबर माह में 414.746 ग्राम स्मैक, 721.150 लीटर देशी शराब, 8183.782 लीटर विदेशी शराब बरामद कर 227 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं नवंबर माह में 471.480 ग्राम स्मैक, 259.500 लीटर देशी शराब एवं 3199.160 लीटर विदेशी शराब के साथ 191 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार दिसंबर माह के दौरान 5930.810 ग्राम स्मैक, 921.500 लीटर देशी शराब एवं 1305.748 लीटर विदेशी शराब के साथ कुल 233 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. स्मैक बरामदगी मामले में 157 और शराब मामले में 594 लोगों की गिरफ्तारी हुई. टिपण्णी नशे के कारोबारियों के खिलाफ जिले में पुलिस का विशेष अभियान जारी रहेगा. इसके लिए थानावार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कार्तिकेय शर्मा, एसपी पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें