13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बाधित रहने पर दिया धरना, विभाग ने मांगी दो दिन की मोहलत

विभाग ने मांगी दो दिन की मोहलत

श्रीनगर. एक सप्ताह से बिजली बाधित रहने से परेशान प्रखंड के झुनी इस्तेम्बरार पंचायत के लोग केनगर प्रखंड परिसर स्थित एनबीपीडीसीएल कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. झुनी इस्तेम्बरार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. इरशाद पुर्नवी ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी के बीच विगत एक सप्ताह से बेगमपुर, झुनी, बनभाग, भुतहा, बेला रिकाबगंज, गढ़िया बलुआ आदि क्षेत्रों में बिजली पूर्ण रूप से बाधित है. बिजली की आपूर्ति बहाल नही होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. साथ ही बुजुर्गों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बिजली विभाग से लगातार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नही किया जा सका है .इससे परेशान होकर जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने मिलकर बिजली विभाग के ख़िलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. वही सहायक विद्युत अभियंता ज्ञान प्रकाश ने धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से मिलकर दो दिन में बिजली सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया. तब प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर इन दो दिनों में बिजली बहाल नही हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा. इस धरना प्रदर्शन में हिंद खेत मजदूर संघ के नेता दिनेश शर्मा, मो. शहनवाज, सदरे आलम, मो. अजहर, नरेश राम, मो. आजाद, मो. बबलू, सादाब आलम, सोनू आलम, सुनील यादव आदि उपस्थित थे . फोटो. 8 पूर्णिया 15 परिचय- बिजली दफ्तर पर धरना पर बैठे लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें