कसबा सीएचसी में संविदाकर्मियों की हड़ताल जारी
हड़ताल चौथे दिन भी लगातार जारी रही
कसबा. संविदा पर बहाल जीएनएम, टेक्नीशियन व एएनएम आदि की हड़ताल चौथे दिन भी लगातार जारी रही. इससे टीकाकरण व अन्य स्वाथ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हुई. सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने हड़ताली कर्मियों को समझा कर मुख्य द्वार से हटाया ताकि मरीज अंदर आ सकें. हड़ताल में शामिल एएनएम गूंजना कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुमारी कांति, नीलू कुमारी, आशा सुपरवाइजर बबिता रानी, गायत्री देवी, रवीना खातून, ममता देवी, रेणु देवी, रीना देवी आदि ने बताया की मांगे पूरी होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हड़ताली एएनएम की सूची वरीय अधिकारी को भेज दी गयी है. कार्य संचालन में व्यवधान के कारण इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गयी है. ओपीडी के संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. फोटो. 11पूर्णिया 19- हड़ताल में शामिल संविदाकर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है