छात्र व विश्वविद्यालय एक दूसरे का पूरक, हम सभी उनके सहायक : प्रो विवेकानंद
हम सभी उनके सहायक : प्रो विवेकानंद
– नये कुलपति ने पूर्णिया विवि में किया योगदान पूर्णिया. पूर्णिया विवि में बुधवार को योगदान करने के बाद नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं और विश्वविद्यालय एक-दूसरे के पूरक हैं और हम सभी उनके सहायक हैं. हम सभी पदाधिकारियों की यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि छात्रहितों का संरक्षण करें. छात्रों को अगर कोई समस्या है तो आगे बढ़कर उसका सकारात्मक समाधान करें. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कहा कि आज वे आये ही हैं. विवि और कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. करीब से चीजों को देखेंगे. एक हफ्ते के अंदर विवि को आगे बढ़ाने के लिए प्राथमिकताएं तय की जायेंगी. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कहा कि मैं जिस पृष्ठभूमि और कार्यस्थल से आया हूं, उसके आधार पर यकीन दिलाता हूं कि जो भी प्राथमिकताएं तय की जायेंगी, उन प्राथमिकताओं को सरजमीं पर भी उतारा जायेगा. इस मौके पर प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा, कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता समेत सभी वरीय पदाधिकारी, डीन और विभागाध्यक्ष मौजूद थे. एनसीसी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर पूर्णिया विवि में आगमन पर नये कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह का सबसे पहले कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. फिर प्रोवीसी प्रो पवन कुमार झा ने सभी पदाधिकारियों और विभागाध्यक्षों से वीसी का परिचय कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है