15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर के लड़कों ने पूर्णिया कॉलेज पहुंच छात्र की पिटाई कर सिर फोड़ा

मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज परिसर में परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र के साथ बाहरी लड़को ने मारपीट की. मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल छात्र का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया. घायल छात्र की अररिया जिला निवासी मनीष कुमार झा बताया गया है. पीड़ित छात्र ने बताया कि बाहर के कुछ लड़के पूर्णिया कॉलेज परिसर में बैठे थे.उनमें से एक लड़का कॉलेज की एक छात्रा का प्रेमी है. जहां वे सभी बैठकर बात कर रहे थे, वहां से वह गुजर रहा था. इस दौरान उक्त छात्रा का प्रेमी उसके पास आया और बोला कि ऐसे क्यों घूर रहे थे.इसके बाद बांस-डंडा से उसके साथ मारपीट करने लगा और सिर फोड़ दिया. बीच-बचाव करने आए छात्रों को भी लड़कों ने पीटा.हंगामा बढ़ने पर कॉलेज के छात्रों की भीड़ जुटता देख बाहर से आये मनचले फरार हो गये. मामले की सूचना मिलते ही केहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया. केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर अबतक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एसएल वर्मा ने बताया कि मारपीट होने की सूचना मिलने पर वे परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज कुमार सेन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बताये गये स्थल पर पहुंचे. हालांकि वहां उन्होंने स्थिति सामान्य पायी. फोटो. 29 पूर्णिया 17- मौके पर पहुंची केहाट थाने की पुलिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें