पूर्णिया. छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण को 6 सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा. इन मांगों में पीजी विभाग में वाटर कूलर का प्रबंध, महिला व पुरुष गार्ड की ड्यूटी, यूजी सीबीसीएस सत्र 2024-2028 की मेरिट लिस्ट जल्द जारी करने, यूजी और पीजी रिजल्ट में औसत अंक देने पर रोक, परीक्षा विभाग से समय पर मार्क्सशीट और प्रोविजनल उपलब्ध कराने, यूजी, पीजी और अन्य परीक्षाओं में पेंडिंग रिजल्ट से मुक्ति दिलाने की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष अंकित झा ने बताया कि जल्द से जल्द सभी मांग को पूरा नहीं किया गया तो तालाबंद करके प्रदर्शन किया जायेगा. इस मौके पर अमन श्रीवास्तव , माणिक आलम, मुस्कान कुमारी, मुकेश कुमार, मोनू कुमार, हिमांशु कुमार, जुबेर आलम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है