पूर्णिया. छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलानुशासक बनने पर पटवारी यादव को माला पहनाकर व गुलाब देकर स्वागत किया. बिस्मिल ने बताया कि पूर्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलानुशासक अंजनी मिश्रा का कार्यकाल बहुत अच्छा गुजरा. सेवानिवृत्त होने के पश्चात पटवारी यादव को नई जिम्मेदारी मिली है. बिस्मिल ने बताया कि छात्र हितों में कुलानुशासक छात्र-छात्राओं के उममीद में खड़े उतरेंगे. छात्र हितों में छात्र राजद पूर्ण रूप से सहयोग करेगा.फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है