कृषि के छात्र-छात्राएं देश के भावी वैज्ञानिक : प्रो पवन
दीक्षारंभ का समापन कार्यक्रम
– भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में दीक्षारंभ का समापन कार्यक्रम पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की ओर से दीक्षारंभ के समापन कार्यक्रम में पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने कहा कि आप सभी छात्र इस देश के भावी वैज्ञानिक हैं. शोध को विस्तृत करके समाज और देश को फायदा पहुंचाएं. प्राचार्य डॉ डी के महतो ने कहा कि यहां के छात्र-छात्रा निश्चित रूप से भविष्य में अच्छा करेंगें तथा देश को आगे बढाने में सहयोग करेंगें. इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान, बौद्धिक विकास तथा योग से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयी है. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ मणिभूषण ठाकुर ने 15 दिनों तक चले कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी. महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आषीष रंजन ने सफल आयोजन के लिए सभी की भागीदारी की सराहना की. इससे पहले डॉ पवन कुमार झा, कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय तथा सूर्य नारायण सिंह यादव महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ श्यामानन्द का स्वागत शाल एवं बुके देकर किया गया. इस मौके पर प्रथम वर्ष की छात्रा रोमा, लक्की,सेजल, आदिति ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रा देवशी, सौरभ, अंशु प्रिया और आस्था सिंह ने दीक्षारंभ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों से प्राप्त अनुभव रखा. इस दौरान मुख्यतः प्रथम सेमेस्टर के नये छात्र-छात्राओं का परिचय किया गया. फोटो. 16 पूर्णिया 19-कार्यक्रम में मौजूद कुलपति एवं कृषि कॉलेज के छात्र-छात्राएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है