यूजी वन की कक्षा में नियमित आएं छात्र : डॉ कमाल
आरएल कॉलेज माधवनगर
पूर्णिया. आरएल कॉलेज माधवनगर के प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल ने स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 के छात्र-छात्राओं से नियमित कक्षा में आने की अपील की है. साथ ही सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को भी ससमय आगमन एवं प्रस्थान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आरएल कॉलेज की ओर से जारी सूचना के अनुसार यूजी सेमेस्टर वन का वर्ग संचालन प्रारंभ हो गया है. छात्र-छात्राएं वर्ग कार्यों में 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे. छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि वे अपना परिचय पत्र नियमित रूप से साथ लाएंगे. साथ महाविद्यालय परिसर में शांति, व्यवस्था, नियम व अनुशासन का समुचित पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. फोटो. 8 पूर्णिया 10 परिचय- प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है