Loading election data...

म्यूजिक के थ्योरी पेपर में हाथ से ताली व लोकगीत गाने के सवाल पर चकराये परीक्षार्थी

नियंत्रक ने कहा- प्रश्नपत्र में त्रुटि, फिर से लेंगे परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 7:19 PM

– विवि परीक्षा नियंत्रक ने कहा- प्रश्नपत्र में त्रुटि, फिर से लेंगे परीक्षा पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा में शनिवार को उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब म्यूजिक के थ्योरी पेपर में प्रैक्टिकल का प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को मिल गया. सवालों को पढ़ते ही परीक्षार्थी सन्न रह गये. इसमें एक प्रश्न था कि अपने पाठ्यक्रम से किसी भी ताल का हाथ में ताली देकर ठेका दिखाएं. इसकी प्रकार से लोकगीत की प्रस्तुति देने कहा गया. थ्योरी में प्रैक्टिकल के प्रश्न देख परीक्षार्थी हक्के-बक्के रह गये. परीक्षार्थियों ने फौरन इसपर आपत्ति दर्ज करायी. इस बाबत केंद्रों से विवि परीक्षा विभाग को इस बारे में सूचना दी गयी. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके पांडेय ने बताया कि म्यूजिक के प्रश्नपत्र में तकनीकी त्रुटि है. म्यूजिक की परीक्षा पुन: आयोजित की जायेगी.गौरतलब है कि 15 अंगीभूत एवं 19 संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बीए बीएससी बीकॉम सीबीसीएस सत्र 2023-27 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से चल रही. पूर्णिया में 9,कटिहार में 5, अररिया में 7 और किशनगंज में दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा 2 अगस्त तक निर्धारित है. फोटो. 27 पूर्णिया 35, 36- यूजी टू परीक्षा में म्यूजिक का प्रश्नपत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version