14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने विवि में किया हंगामा

छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा तीन अगस्त को दूसरी पाली में होगी

– परीक्षा नियंत्रक ने कहा- छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा तीन अगस्त को दूसरी पाली में होगी पूर्णिया. पूर्णिया विवि में यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा में बड़ी ही अजीबोगरीब स्थिति बन गयी है. जहां एक दिन पहले ही हिस्ट्री की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने हंगामा किया था वहीं गुरुवार को परीक्षा बीतने के बाद परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी हंगामे पर उतारू हो गये. ये सभी परीक्षार्थी ज्योग्राफी ,पॉलिटिकल साइंस आदि के थे. इन विषयों की परीक्षा 24 जुलाई को ही थी. हालांकि गलतफहमी की वजह से एक दिन बाद गुरुवार को जब ये परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. इसके बाद वे विवि पहुंचकर हंगामे पर उतारू हो गये. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि अनाधिकृत माध्यमों से परीक्षा कार्यक्रम जानने की वजह से परीक्षार्थियों को सही कार्यक्रम की जानकारी नहीं हो पा रही है. इस वजह से वे कभी एक दिन तो पहले कभी एक दिन बाद परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. ऐसे परीक्षार्थियों से अपील है कि उचित माध्यम से ही वे परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई के बी ग्रुप के जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटी है, वे 3 अगस्त को दूसरी पाली में अपनी छूटी हुई परीक्षा दे सकते हैं. इधर, पूर्णिया कॉलेज केंद्र से परीक्षार्थियों के बैरंग लौटने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष करण यादव के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सभी धरना पर बैठ गये. मौके पर अंकुर यादव ,आयुष यादव, मनीष मंडल, आयुष यादव आदि छात्र नेताओं ने छात्रहित में पुन: छूटी परीक्षा कराने की पुरजोर तरीके से मांग की. लगभग 3 घंटे तक विवि में हंगामा चलता रहा. आखिर में विवि प्रशासन ने छात्रहित को सर्वोपरि मानते हुए छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा 3 अगस्त को कराये जाने की घोषणा की. इसके बाद धरना व हंगामा समाप्त हुआ. गौरतलब है कि 15 अंगीभूत एवं 19 संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बीए बीएससी बीकॉम सीबीसीएस सत्र 2023-27 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 22 जुलाई से चल रही. पूर्णिया में 9,कटिहार में 5, अररिया में 7 और किशनगंज में दो परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी में शांतिपूर्वक परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा 2 अगस्त तक निर्धारित है. फोटो. 25 पूर्णिया 8 परिचय- पूर्णिया विवि के समक्ष धरना पर बैठे छात्र नेता व परीक्षार्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें