9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल्लिया कॉन्वेंट में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन

मिल्लिया कॉन्वेंट

पूर्णिया. शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सीबीएसई से संबंधित सभी विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन नई शिक्षा नीति, 2020 की चौथी वर्षगांठ पर किया जा रहा है. इस आयोजन की कड़ी में पूर्णिया की प्रमुख शैक्षणिक संस्था, मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने कक्षा एक से बारहवीं के छात्रों के बीच विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. मुख्य अतिथि थे पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी भौतिकी विभाग,के सहायक प्रोफेसर प्रकाश रंजन दीन. विद्यालय के प्राचार्य वाई के झा ने अतिथि का स्वागत किया. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य मोहम्मद तनवीर अशरफ़ जोबैर और कक्षा नर्सरी से पांचवीं की एकेडमिक हेड किस्मत आरा मौजूद रही. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक परियोजनाओं को मूर्तरूप प्रदान किया. चंद्रयान मिशन, मृदा संरक्षण, वायु संरक्षण,जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, रोबोट, सुपर एक्सप्रेस वे, जैसे मॉडल प्रदर्शित किए गए. विषयों से जुड़े शिक्षकों को निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में कार्यभार सौंपा गया. कक्षा एक से कक्षा पांच के लिए किस्मत आरा और शानू, कक्षा छह और सात के लिए सुष्मिता और मोहम्मद सरफराज, कक्षा आठवीं और नवीं के लिए मोहम्मद तनवीर अशरफ़ जोबैर और पुरूषोत्तम पाठक तथा कक्षा दसवीं से बारहवीं के लिए पी के झा और डा. रमण गुंजन को निर्णायक बनाया गया. फ्लोर इंचार्ज का कार्यभार ललितेश्वर, यश राज,सौरभ झा और मोहम्मद शाहबाज सौंपा गया. मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने बच्चों को इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बधाई दी. उन्होंने बच्चों के सुखद और सफल जीवन की कामना करते हुए विद्यालय के सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया. ट्रस्ट के मोहम्मद कैसर इमाम,सहायक निदेशक आदिल इमाम सहित सभी ने इस आयोजन में शामिल सभी बच्चों और शिक्षकों को भविष्य की शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि प्रकाश रंजन दीन ने कहा कि इस प्रदर्शनी में दर्शाये गये मॉडल बेहद प्रभावी हैं जो बच्चों की वैज्ञानिक समझ का परिचायक हैं. विद्यालय के प्राचार्य श्री झा ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों की वैज्ञानिक चेतना का विकास करना था. फोटो- 24 पूर्णिया 9- अतिथियों का स्वागत करते स्कूल प्रबंधन 10- विज्ञान प्रदर्शनी दिखाते छात्र-छात्रायें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें