छात्रों को जल्द मिलेंगे यूजी व पीजी के मूल प्रमाण: परीक्षा नियंत्रक
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से यूजी और पीजी के मूल प्रमाण पत्र उत्तीण छात्रों को जल्द उपलब्ध करा दिये जायेंगे. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर सभी मूल प्रमाण पत्र तैयार कर लिये गये हैं और विभागों व कॉलेजों को भेजा जा रहा है. इस संबंध में विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि पीजी के शैक्षणिक सत्र 2018-20, 2019-21, 2020-22 और 2021-23 के मूल प्रमाण पत्र बनकर तैयार हैं. इन्हें पीजी विभागों और पीजी कॉलेजों को मुहैया कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंडरग्रेजुएट सत्र 2018-21 और 2019-22 का भी मूल प्रमाण पत्र तैयार है. इन्हें भी डिग्री कॉलेजों को भेजा जा रहा है. फोटो. 27 पूर्णिया 33 परिचय- प्रो. एके पांडेय, विवि परीक्षा नियंत्रक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है