दरोगा जी को रास्ता न देना बुजुर्ग को पड़ा भारी, भरे बाजार की जूते से पिटाई

Sub Inspector Beats Older Man In Purnia: बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दारोगा ने बाजार में 63 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की.

By Anshuman Parashar | December 30, 2024 8:21 PM

Sub Inspector Beats Older Man In Purnia: बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दारोगा ने बाजार में 63 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित बुजुर्ग गोपाल प्रसाद साह का केवल इतना कसूर था कि उन्होंने दारोगा की कार को साइड नहीं दिया.

साइड न देना बुजुर्ग को पड़ा महंगा

यह घटना 29 दिसंबर के दोपहर में 3:40 बजे की है जब गोपाल साह मोटरसाइकिल से जा रहे थे और दारोगा शैलेश कुमार अपनी कार से आ रहे थे. साइड को लेकर दारोगा ने गोपाल साह से उलझना शुरू किया, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने बुजुर्ग को सड़क पर गिरा दिया और 50 से ज्यादा जूते मारे. इस दौरान पीड़ित का चश्मा टूट गया और स्वेटर भी फट गया.

आक्रोशित व्यापारियों ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद पूर्णिया बिरौली बाजार के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. बाजार बंद कर दिया गया और व्यापारियों ने दोषी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. जब व्यवसायियों ने देखा कि इस घटना के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, तो रूपौली विधायक शंकर सिंह भी उनके समर्थन में धरने पर बैठ गए.

उन्होंने कहा कि पुलिस की इस संवेदनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि 48 घंटे में जांच पूरी कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े: संपत्ति के लिए सास की गला रेतकर हत्या, बहू और प्रेमी की खौफनाक साजिश का खुलासा

विधायक शंकर सिंह का सख्त रूख

व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि दारोगा को तुरंत निलंबित कर दिया जाए और उसे बर्खास्त किया जाए. विधायक शंकर सिंह ने भी इस मामले में दखल देते हुए एसडीपीओ से दो टूक शब्दों में कहा कि अगर दोषी को बचाने की कोशिश की गई, तो वे सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से पुलिस की संवेदनहीनता साफ सामने आई है और इसे सुधारने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version